बुधवार, 14 सितंबर 2016

कर्म

कर्म

अभाग्य से हमारा धन,
नीचता से हमारा यश,
मुसीबत से हमारा जोश ,
रोग से हमारा स्वास्थ्य,
मृत्यु से हमारे मित्र हमसे छीने जा सकते है किन्तु 

हमारे कर्म मृत्यु के बाद भी हमारा पीछा करेंगे.....


डाउनलोड पिक्चर 

कर्म, जीवन के सबक, प्रेरक प्रसंग, गुड मोर्निंग मेसेज


रविवार, 11 सितंबर 2016

संबंध

संबंध

रिश्तों में वैसा ही संबंध होना चाहिए

 
जैसे हाथ और आँख का होता है।


हाथ पर चोट लगती है, तो आँखों से

 
आँसू निकलते हैं,और आँखों से आँसू

 
आने पर हाथ ही उनको साफ करता है।


अहिंसा  मयी  विश्व  धर्म  की  जय  हो


              शुभ प्रभात् वन्दन

 
         सर्वे भवन्तु सुखिनः


जीवन के सबक, प्रेरक प्रसंग, शुभ वचन, गुड मोर्निंग मेसेज


गुरुवार, 8 सितंबर 2016

शब्द

शब्द


चाकू,
खंजर,
तीर और तलवार लड़ रहे थे कि .. ..
कौन ज्यादा गहरा घाव देता है !!!

शब्द पीछे बैठे, मुस्कुरा रहा था...

मंगलवार, 6 सितंबर 2016

लफ़्ज़

"लफ़्ज़" "आईने" हैं
मत इन्हें "उछाल" के चलो,
"अदब" की "राह" मिली है तो
"देखभाल" के चलो
मिली है "ज़िन्दगी" तुम्हे
इसी ही "मकसद" से,
"सँभालो" "खुद" को भी और
"औरों" को भी "सँभाल" के चलो

लफ़्ज़

"लफ़्ज़" "आईने" हैं
मत इन्हें "उछाल" के चलो,
"अदब" की "राह" मिली है तो
"देखभाल" के चलो
मिली है "ज़िन्दगी" तुम्हे
इसी ही "मकसद" से,
"सँभालो" "खुद" को भी और
"औरों" को भी "सँभाल" के चलो

शनिवार, 3 सितंबर 2016

अच्छे इंसान

किसी अच्छे इंसान से हद से ज़्यादा बुरा सुलूक मत कीजिये,
क्यूँकि सुंदर काँच टूटता है तो धारदार हथियार बनता है.