वक़्त आपका है,
चाहे तो सोना बना लो।
और चाहे तो सोने में गुज़ार दो...!!
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने ईरादो को, उनके मुकद्दर के पन्नें कभी कोरे नहीं होते!!
जो हँस रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा.....
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा.
बिना संघर्ष के इन्सांन चमक नही सकता.
जो जलेगा उसी दिए में , उजाला होगा.
" दर्द "
सभी इंसानो मे है
मगर ...
कोई दिखाता है तो ...
कोई छुपाता है .....
" हमसफर "
सभी है मगर ...
कोई साथ देता है तो ...
कोई छोड देता है .....
" प्यार "
सभी करते है मगर ...
कोई दिल से करता है तो ...
कोई दिमाग सें करता है
" दोस्ती "
सभी करते है मगर ...
कुछ लोग निभाते है ..
कुछ लोग आजमाते है
" रिश्ता "
कई लोगों से होता है , मगर ...
कोई प्यार से निभाता है तो ...
कोई नफरत से निभाता है ..
" अहसास "
सबको होता है मगर ...
कोई मेहसूस करता है तो ...
कोई समज नही पाता .
" जिंदगी "
सभी जीते है , मगर ...
कोई सबकुछ आने के बाद भी दुखी रहते है ,
तो कोई लुटाके खुश रहते है .
नफ़रतो के इस दौर मे..
चार लोगो से रिश्ता बना के रखना...
सुना है लाश को
शमशान तक दौलत नहीं ले जाती...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें