दरकते रिश्ते:
------------------
“भाभी अगर कल तक मेरी राखी की पोस्ट आप तक नहीं पँहुची तो परसों मैं आपके यहाँ आ रही हूँ ..भैया से कह देना ”
कह कर रीना ने फोन रख दिया|
अगले दिन भाभी ने सुबह ११बजे ही फोन करके कहा -
‘रीना राखी पँहुच गई हैं”
पर भाभी मैंने तो इस बार राखी पोस्ट ही नहीं की थी!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें