संबंध
रिश्तों में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है।
हाथ पर चोट लगती है, तो आँखों से
आँसू निकलते हैं,और आँखों से आँसू
आने पर हाथ ही उनको साफ करता है।
अहिंसा मयी विश्व धर्म की जय हो
शुभ प्रभात् वन्दन
सर्वे भवन्तु सुखिनः
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें