गुरुवार, 10 मार्च 2016

अहंकार


•२००० square फीट के घर में
सिर्फ २०० फीट में हम रहते है ।       ....और

•बाकि के १८०० फीट में
  हमारा अहंकार रहता है ॥

"वक्त" और "दौलत" के बीच का
सबसे बड़ा अंतर....

•आपको हर "वक्त" पता होता है कि
  आपके पास कितनी "दौलत" है ।       ....लेकिन

•आप यह बिल्कुल भी नही जानते कि
  आपके पास कितना ''वक्त"है ॥

•पायल हज़ारो रूपये में आती है,
  पर पैरो में पहनी जाती है ।                ....और

•बिंदी 2 रूपये  में आती है, 
  मगर माथे पर सजाई जाती है ॥

•इसलिए कींमत मायने नहीं रखती,
  उसका मान मायने रखता हैं ॥

•एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते ।

•और जो उनके लिए लड़ते हैं वो
  कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते ॥

•नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
  मीठी बात करने वाले तो चापलूस भी होते है ।

•इतिहास गवाह है की आज तक कभी  नमक में कीड़े नहीं पड़े ।              ....और
•मिठाई में अक़्सर कीड़े पड जाया करते है ॥

•विज्ञान कहता है: 
  “जीभ पर लगी चोट      
  सबसे जल्दी ठीक होती है ।"         ....और

•ज्ञान कहता है:
  “जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती … !!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें