तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
जो भी कमाया यही रह जाना है !
करलो कुछ अच्छे कर्म,
साथ यही आपके जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
लेकिन मुस्कुराने से...
पराये भी अपने हो जाते हैं !
मुझे वो रिश्ते पसंद है,
जिनमें "अहम" नही " मैं " नहीं केवल "हम " हो !!
Collection of spritual religious and moral pious thoughts sayings quotations good morning afternoon night messages धार्मिक नैतिक आध्यात्मिक विचार सन्देश शुभ प्रभात रात्रि
सोमवार, 21 मार्च 2016
तेरा मेरा
साधना
व्यक्ति 'साधनों' से नहीं 'साधना' से श्रेष्ठ बनता है,
व्यक्ति 'भवनों' से नहीं 'भावना' से श्रेष्ठ बनता है,
व्यक्ति 'उच्चारण' से नहीं 'उच्चआचरण' से श्रेष्ठ बनता है।
www.omvachan.blogspot.in
गुरुवार, 10 मार्च 2016
अहंकार
•२००० square फीट के घर में
सिर्फ २०० फीट में हम रहते है । ....और
•बाकि के १८०० फीट में
हमारा अहंकार रहता है ॥
"वक्त" और "दौलत" के बीच का
सबसे बड़ा अंतर....
•आपको हर "वक्त" पता होता है कि
आपके पास कितनी "दौलत" है । ....लेकिन
•आप यह बिल्कुल भी नही जानते कि
आपके पास कितना ''वक्त"है ॥
•पायल हज़ारो रूपये में आती है,
पर पैरो में पहनी जाती है । ....और
•बिंदी 2 रूपये में आती है,
मगर माथे पर सजाई जाती है ॥
•इसलिए कींमत मायने नहीं रखती,
उसका मान मायने रखता हैं ॥
•एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते ।
•और जो उनके लिए लड़ते हैं वो
कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते ॥
•नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मीठी बात करने वाले तो चापलूस भी होते है ।
•इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े । ....और
•मिठाई में अक़्सर कीड़े पड जाया करते है ॥
•विज्ञान कहता है:
“जीभ पर लगी चोट
सबसे जल्दी ठीक होती है ।" ....और
•ज्ञान कहता है:
“जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती … !!!
Always Be Passionate.!"
"Your Competitors can Copy Your Work, Your Style Or
Your Procedure.
But..
None can Copy your Passion.
If you hold it Firmly,
The world is Yours.!
Always Be Passionate.!"
भाग्य
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा।
कर्म में विश्वास रखें, आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।
रविवार, 6 मार्च 2016
ऊँ नम:शिवाय
शिव अनादि है,शिव भगवंत है.....
शिव ओमकार है,शिव ब्रम्ह है.....
शिव शक्ति है,शिव भक्ति है.....
आज भगवान शिव का नमन करे., अभिषेक करें....
उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे....
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं-बधाईयाँ।।
जय भोलेनाथ ..
जय जय शिव शंकर.
ऊँ नम:शिवाय